सरायपाली

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल

सरायपाली : बस्ती सरायपाली तालाब मंदिर के पास विपरित दिशा से आ रही छोटा हाथी वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ एक की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि एक का इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. जांच के बाद 24 अप्रैल को मामला दर्ज कर लिया गया है.

मर्ग जांच के दौरान पाया गया कि भोजराज कठार अपने साथी प्रकाश यादव के साथ 19 अप्रैल की रात अपने मोटर सायकल होण्डा SP125 क्रमांक CG06 HA 4216 से खम्हारपाली से वापस घर कसडोल जाते समय बस्ती सरायपाली तालाब मंदिर के पास विपरित दिशा कुटेला की ओर से आ रही छोटा हाथी वाहन क्रमांक CG06 GD 7658 की चपेट में आने से भोजराज कठार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति प्रकाश यादव को गंभीर चोट लगने से जिला अस्पताल रिफर किया गया है.

मर्ग जांच के बाद आरोपी वाहन क्रमांक CG06 GD 7658 के चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 279,337,304ए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
पद्मश्री हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस 27 जून को बरपेलाडीही मे निकलेगी भगवान जगन्नाथ जी कि रथयात्रा यात्रा आपातकाल स्मृति दिवस पर सांसद रूपकुमारी चौधरी ने किया लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान गियर बदले, हौसले नहीं: अमित अग्रवाल की तीसरी एडवेंचरस यात्रा ने रचा नया कीर्तिमान जिला परिवहन अधिकारी महासमुंद और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 44 स्कूल बसों की सघन जांच की ग... पुरातात्विक और ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में जिला स्तरीय ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम हुआ आ... श्री श्री विश्वनाथ मंदिर दूधिपाली में 22 जून को महादेव जी का जलाभिषेक,रुद्राभिषेक एवं हरिनाम संकीर्त... कपसाखूंटा मे वन भूमि पर ग्रामीणों का कब्ज़ा, वन विभाग की अनदेखी कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर ग्राम बिरकोनी के 5 और ग्राम बड़गांव के एक रेत भण्डारण अन... रिमजी में नव प्रवेशी बच्चों का ऑटोग्राफ, लक्ष्य एवं पद चिन्ह लेकर प्रवेश उत्सव मनाया गया