
विद्यालय परिसर में पूरे दिन रहा उत्साहित का माहौल
बसना। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहका में बुधवार को बाल दिवस एवं एफएलएन (Foundational Literacy and Numeracy) मेले का संयुक्त एवं भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर सुबह से ही बच्चों की मुस्कुराहट, रंग–रौनक और गतिविधियों की चहल-पहल से गुलजार रहा। दो महत्वपूर्ण आयोजनों ने पूरे विद्यालय को उत्साह, सीख और आनंद से भर दिया।
एफएलएन मेले में खेल-खेल में सीखने का अनूठा अवसर
प्राथमिक एवं बालवाड़ी स्तर पर आयोजित एफएलएन मेले में बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान को केंद्र में रखते हुए विभिन्न आकर्षक स्टॉल लगाए गए।
बच्चों ने छोटी-छोटी संख्याओं को खेलों के माध्यम से जोड़ना–घटाना, वर्णों को पहचानना और वर्णों के खेल से शब्द निर्माण जैसी कई शैक्षणिक गतिविधियों में भाग लिया।
विशेष बात यह रही कि बच्चे स्वयं अपना नाम लिखकर पंजीयन कर रहे थे और गतिविधि पूरा करने के बाद परिणाम भी खुद ही दर्ज कर रहे थे। इस प्रक्रिया ने बच्चों में आत्मनिर्भरता, उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया।
मेले की सबसे बड़ी खासियत रही कि कहीं ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, बल्कि बच्चे खेल-खेल में सहज रूप से सीख रहे थे। शिक्षक विशिकेशन प्रधान मार्गदर्शक के रूप में सिर्फ सुविधादाता की भूमिका में उपस्थित रहे, जिससे बच्चों को खुलकर सीखने का अवसर मिला।
बाल दिवस कार्यक्रम में नेहरू जी को किया गया स्मरण
एफएलएन मेले के पश्चात प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से बाल दिवस कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीमती कौशल्या चौहान तथा प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक विनय पात्र के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनके जन्म दिवस पर स्मरण किया गया।
शिक्षकों ने नेहरू जी के प्रेरक संस्मरण एवं विचार बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किए, जिससे बच्चों ने उनके व्यक्तित्व एवं राष्ट्र योगदान के बारे में प्रेरणादायक जानकारी प्राप्त की।
मिष्ठान्न वितरण से खिले बच्चों के चेहरे
दो कार्यक्रमों ने पूरे विद्यालय को बना दिया उत्साह का केंद्र
कार्यक्रम में शिक्षकों ने संयुक्त रूप से बच्चों के लिए मिष्ठान्न की विशेष व्यवस्था की थी। मिष्ठान्न पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और विद्यालय का वातावरण और भी आनंदमय हो गया।
एक ही दिन में एफएलएन मेला और बाल दिवस का सफल आयोजन होने से विद्यालय का वातावरण रोमांच, उत्साह और सीख से भर गया।
विद्यालय परिवार, बच्चों और शिक्षकों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम संचालन
पूरे आयोजन का संयोजन एवं संचालन पूर्व बीआरसीसी बसना एवं विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री पूर्णानंद मिश्रा द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया।



