
रायपुर:रसायन अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से शिक्षक भर्ती में रसायन पद जोड़ने की मांग की है 2019 के बाद शिक्षक भर्ती में रसायन के पदों पर सीधी भर्ती नहीं हुई है बड़ी संख्या में छात्र पिछले 5 साल से शिक्षक भर्ती की तैयारी बजुटे हुए है बाहर से आकर शहर के विभिन्न कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रहे हैं जानकारियों के अनुसार इस बार भी वैकेंसी में रसायन शास्त्र का पद नहीं जोड़ा गया हैं तैयारी में जुटे विद्यार्थी हताश व निराशा है इससे उन का भविष्य बर्बाद हो जाएगा तैयारी में जुटे हुआ पात्रता रखने वाले अभ्यर्थियों ने रविवार को शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव से मिलकर पद वृद्धि कर वैकेंसी निकालने की मांग की है उन्होंने बताया कि वे खुद को मानसिक रुप से प्रताड़ित महसूस कर रहे या समस्या पूरे प्रदेश की है इस संबंध में शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से गौरव शर्मा, अनिल सिदर, सूर्यकांत, गोकुल कुमार, लोकेश, हरि शंकर, नितेश साहू, जितेश, वंदना, उर्वशी, जगदीश, भावना, संतोष, किरण, परमानंद आदि अभ्यर्थी बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।।



