
छुरा|| आईएसबीएम युनिवर्सिटी के फैकल्टी ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेस, फार्मेसी विभाग के द्वारा विश्व मधुमेह दिवस में जागरूकता कार्यक्रम किया गया ।
इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा के चिकित्साधिकारी में पदस्थ डां. पुष्पध्वज सिन्हा जी द्वारा प्रेजेंटेंसन के माध्यम से मुधुमेंह के प्रकार एवं उपचार एवं बचाव पर विस्तार पूर्वक व्याख्यान दिया गया, सभी एचबी-ए-वन-सी टेस्ट कराना चाहिए । वजन का बढ़ना, असंतुलित भोजन, इंसुलिन की कमी, थायराइड का काम हो जाना, ज्यादा सोए रहना, एसिडोसिस का बढ़ जाना इन सभी के कारण मधुमेह बढ़ जाता है । मधुमेह को कंट्रोल करने के लिए सुबह मॉर्निंग वॉक, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, योग और दिनचर्या को संतुलित रखने से किया जा सकता है। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारी का मधुमेह के साथ साथ बीपी एवं वजन जांच किया गया जिसमें 40 से अधिक का चेकअप किया गया।
इस कार्यक्रम का संयोजक श्री विकास कुमार साहू द्वारा किया गया ।
हमारे इस पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रमुखतः रूप से फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष युगल किशोर राजपूत, राजेन्द्र कुमार साहू, अश्वनी कुमार साहू, डां. ओमप्रकाश साहू, प्रतिभा जायसवाल , डॉली यदु , सभी लैब इंचार्ज का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ विनय एम अग्रवाल, कुलपति डॉ. आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ. बी पी भोल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाँ. शुभाषिस विश्वास, अकादमिक डीन डाँ. एन. के. स्वामी सभी ने फार्मेसी विभाग को बधाई दिया गया एवं आगे भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित और सहयोग किया जाएगा।



