
बसना :कबड्डी के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुके ग्राम परसकोल (बसना) में इस वर्ष आयोजित अंतर्राज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन 16 नवंबर को हुआ। MSCT परसकोल के तत्वाधान में आयोजित यह प्रतियोगिता मध्य भारत की सबसे बड़ी कबड्डी प्रतियोगिताओं में से एक मानी जाती है, जिसमें देशभर से नामचीन खिलाड़ी और टीमें शामिल होती हैं।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद, तथा विशेष अतिथि संस्कार द राइजिंग स्कूल परसकोल के प्राचार्य संजय तिवारी, साथ ही क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में इस स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन खेल प्रतिभाओं के विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
देशभर से 16 टीमों की दमदार भागीदारी
प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों से प्रो कबड्डी खिलाड़ियों सहित नामी क्लबों ने हिस्सा लिया। कुल 16 टीमों ने लीग राउंड में अपना दमखम दिखाया। इनमें प्रमुख टीमें थीं—
जबलपुर
भोपाल (RCC)
करपिहा बिलासपुर
चिंगराजपारा बिलासपुर
झारखंड
उज्जैन
पीपली उड़ीसा
दुर्ग
तमनार
कोरबा क्लब
महासमुंद
लोहारपाली
फुलझर अंचल
MSCT परसकोल
कबड्डी के रोमांच और जोश को देखने के लिए आसपास के जिलों और पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में खेलप्रेमी एवं दर्शक परसकोल पहुंचे, जिससे पूरा मैदान खिलाड़ियों के उत्साह से गूंज उठा।
पुरस्कार वितरण : जबलपुर ने मारी बाजी
कड़े मुकाबलों के बाद घोषित विजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किए गए—
प्रथम पुरस्कार – ₹40,000 + ट्रॉफी
विजेता : जबलपुर टीम
द्वितीय पुरस्कार – ₹25,000 + ट्रॉफी
विजेता : RCC भोपाल
तृतीय पुरस्कार – ₹15,000 + ट्रॉफी
विजेता : चिंगराजपारा बिलासपुर
चतुर्थ पुरस्कार – ₹10,000 + ट्रॉफी
विजेता : करपिहा बिलासपुर टीम
स्थानीय खिलाड़ियों का भी किया सम्मान
MSCT परसकोल समिति द्वारा स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। आयोजकों का मानना है कि इससे ग्रामीण खिलाड़ियों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।



