
छुरा// आईएसबीएम विश्वविद्यालय, छुरा के फैकल्टी ऑफ़ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज़ द्वारा नेशनल फार्मेसी वीक के अवसर पर 21 नवंबर 2025 को छात्रों का देवभोग डेयरी प्लांट कुम्हारी (दुग्ध उत्पादक इकाई) में शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलसचिव डां. बी. पी. भोल द्वारा हरी झंडी दिखाकर औद्योगिक भ्रमण दल को रवाना करने के साथ की गई। जिसमें विश्वविद्यालय के आईक्यूएसी निदेशक डां. एन कुमार स्वामी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डां. सुभाषिश बिश्वास एवं सभी प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।
इस भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को दुग्ध उत्पादन, पाश्चरीकरण प्रक्रिया, गुणवत्ता नियंत्रण, पैकेजिंग तकनीक एवं खाद्य सुरक्षा मानकों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था।
सहायक प्राध्यापक श्री अश्वनी कुमार साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि दूध संग्रह से लेकर प्रोसेसिंग, स्टेरिलाइज़ेशन, टेस्टिंग, पैकिंग तक की सभी प्रक्रियाएँ विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत रूप से छात्रों को समझाई गईं। इससे बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास होगा ।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक डां. ओमप्रकाश साहू ने कहा कि ऐसे औद्योगिक दौरों से विद्यार्थियों को वास्तविक उद्योग व प्रयोगात्मक ज्ञान का अनुभव मिलता है, जिससे उनके करियर विकास में महत्वपूर्ण लाभ होता है।
छात्रों ने भी इस भ्रमण को अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।
हमारे इस पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रमुखतः रूप से फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष युगल किशोर राजपूत, राजेन्द्र कुमार साहू, अश्वनी कुमार साहू, डां. ओमप्रकाश साहू, प्रतिभा जायसवाल, डॉली यदु , विकास कुमार साहू, सभी लैब इंचार्ज का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ विनय एम अग्रवाल, कुलपति डॉ. आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ. बी पी भोल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाँ. शुभाषिस विश्वास, अकादमिक डीन डाँ. एन. के. स्वामी सभी ने फार्मेसी विभाग को बधाई दिया गया एवं आगे भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित और सहयोग किया जाएगा।



