बसना

संस्कार स्कूल बसना में आज से समर कैंप का आयोजन हुआ शुरू, जिसमें 271 विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा


बसना ब्लॉक अंतर्गत संस्कार द राइजिंग स्कूल परसकोल में आज से समर कैंप की शुरुआत हो चुकी है। स्कूल संचालक अलीशा अग्रवाल ने कैंप का फीता काट कर किया शुभारंभ। इस कैंप में संचालकगण में से मेघा अग्रवाल और अंशु वाधवा भी शामिल होकर कैंप को सफल बनाने में अपना योगदान दिए। आपको बता दें कि इस कैंप में प्ले क्लास से नौवीं कक्षा तक 271बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह कैंप 17 मार्च से लेकर 28 मार्च 2025 तक चलेगी। जिसमें बच्चों के लिए कई रोचक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। स्कूल के प्राचार्य संजय तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा से पहले आप लोगों ने बहुत पढ़ाई लिखाई किया, परीक्षा खत्म होने के बाद यह कैंप मस्ती और सीखने का अनूठा अवसर है। आप जितना ज्यादा सीखना चाहे उतना ही बढ़ चढ़कर हमारे शिक्षक आपको सीखाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बच्चों को कैंप का पूरा लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
पहले दिन बच्चों ने गणेश मंत्र और जुंबा के साथ कैंप का हर्षोल्लास के साथ शुरुआत किए। अलग-अलग कक्षाओं में विद्यार्थियों के लिए कार्यक्रम आयोजित है जैसे कि आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्राइंग, पेंटिंग, संगीत, आउटडोर गेम और इंडोर गेम, छोटे बच्चों के लिए स्मॉल सिनेमा घर जिसमें पांडा कार्टून मूवी प्रोजेक्टर के माध्यम से शो किया गया। आपको बता दें कि इस कैंप में कला संगीत और नृत्य के साथ-साथ खेल विज्ञान और तकनीकी से जुड़े वर्कशॉप भी आयोजित किए जाएंगे। बच्चों को योग और एकाग्रता के लिए ध्यान का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्कूल प्रबंधन के संचालकगण जो कि इस कैंप के आयोजक हैं उनका कहना है कि हमारे द्वारा समर कैंप विशेष रूप से बच्चों को गर्मियों की छुट्टी का सदुपयोग करने के लिए रखे गए हैं। इसके अलावा विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई के अलावा कुछ नया चीज़ सीखने का अवसर प्रदान करना है। कई विद्यार्थी पढ़ाई लिखाई के अलावा अलग-अलग चीजों में पारंगत होते हैं।और हर बच्चे में कुछ न कुछ प्रतिभा छिपी होती है उनके इसी प्रतिभा को उजागर करने का हमारा भरपूर प्रयास रहेगी। इस कैंप में स्कूल के समस्त शिक्षक गण बहुत अधिक मेहनत कर रहे हैं। मिली जानकारी अनुसार उन्हें इस महीना के अंत में विद्यार्थियों का परिणाम घोषित करना है और दूसरी तरफ अपने विद्यार्थियों के लिए समर कैंप का आयोजन किया गया है जो कि निश्चित तौर पर शिक्षक गण भी इस कैंप को सफल करने के लिए दिन दूनी रात चौगुनी मेहनत में लगे हुए हैं।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी