
सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने बताया शिक्षा का महत्व
महासमुंद
कलेक्टर श्री विनय लंगेह के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी और जिला मिशन समन्वयक के नेतृत्व में जिला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का भव्य आयोजन पीएम श्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, तुमगांव के विशाल सभागार में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी (लोकसभा, महासमुंद) उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथियों में श्री चंद्रहास चंद्राकर (अध्यक्ष, बीज विकास निगम छत्तीसगढ़), श्रीमती मोगरा किशन पटेल (अध्यक्ष, जिला पंचायत महासमुंद),
श्री भीखम सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष जिला पंचायत महासमुन्द
श्री येतराम साहू (जिला अध्यक्ष, भारत स्काउट गाइड), श्री बलराम कांत साहू (अध्यक्ष, नगर पंचायत तुमगांव), श्री राकेश चंद्राकर, कलेक्टर श्री विनय लगेंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत महासमुंद श्री एस. आलोक की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती, मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पूजन, वंदन, दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात कक्षा 1, 6 एवं 9 में नव प्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक कर स्वागत किया गया तथा मिष्ठान, पाठ्यपुस्तकें, गणवेश व स्कूल बैग वितरित कर उनका अभिनंदन किया गया।
उत्सव के अगले चरण में हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2025 में राज्य स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं कु. आरती भोई (छठवाँ स्थान) एवं कु. सिमरन कश्यप (सातवाँ स्थान) को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी के शीर्ष 10 विद्यार्थियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
शिक्षक सम्मान समारोह के अंतर्गत जिले के श्रेष्ठ शिक्षकों को शिक्षादूत, ज्ञानदीप पुरस्कार, नकद राशि, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रधानपाठकों, माताओं, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा सफाई कर्मियों को भी विशेष सम्मान दिया गया।
सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत विद्यालय की कक्षा 9 की बालिकाओं को निःशुल्क साइकिल का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत अतिथियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया।
तुमगांव संकुल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गीत, नृत्य व योग प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्काउट गाइड छात्रों द्वारा भी अपनी सहभागिता दी गई।
अपने उद्बोधन में सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने बच्चों को कौशल आधारित शिक्षा अपनाने, आत्मनिर्भर बनने एवं केंद्र सरकार की कौशल विकास योजना का लाभ उठाने की प्रेरणा दी। बीज निगम के अध्यक्ष श्री चंद्रहास चंद्राकर ने विद्यार्थियों को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने का आह्वान किया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लगेंह ने विद्यालयों में नामांकन एवं छात्र ठहराव बढ़ाने पर जोर दिया और बच्चों से व्यसन मुक्त भारत अभियान से जुड़ने की अपील की। अतिथियों में श्री येतराम साहू एवं श्री बलराम कांत साहू ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
शाला प्रवेशोत्सव के आयोजन का सफल संचालन जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय कुमार लहरे एवं जिला मिशन समन्वयक श्री रेखराज शर्मा श्री सतीश नायर,श्री एन.के सिन्हा,के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री डी एन जांगड़े , श्रीमती विद्या साहू, श्रीमती संपा बोस, सुश्री अंजली बरमाल,श्री लीलाधर सिन्हा, श्री जागेश्वर सिन्हा सहित जिला एवं विकासखंड स्तर के समस्त अधिकारियों, संकुल समन्वयकों, तुमगांव संकुल के प्रधान पाठकों एवं शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।