महासमुंद

टांगा पासा में अवैध धान पर बड़ी कार्यवाही, 150 कट्टा धान सहित वाहन जब्त

महासमुंद – बसना ब्लॉक के ग्राम टांगा पासा में अवैध धान के कारोबार पर कार्यवाही करते हुए एसडीएम मनोज खांडे और उनकी संयुक्त टीम ने आधी रात में छापामार कार्रवाई की। टीम ने 150 कट्टा अवैध धान, एक ट्रैक्टर और माजदा वाहन (क्रमांक CG 11 AK 9474) जब्त किया।
सूत्रों के अनुसार, भटगांव क्षेत्र के धान कोचिया चंदन पटेल द्वारा जंगल के रास्ते अवैध धान का परिवहन किया जा रहा था। यह धान दलदली क्षेत्र के वन विभाग द्वारा बनाए गए रास्ते से होकर बसना पहुंचाया जा रहा था। ग्रामीणों का कहना है कि धान माफिया ने इस मार्ग को सुगम बनाने के लिए मरम्मत भी कराई थी। इस मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण पुलिया धंसने की स्थिति में पहुंच गई है।कार्रवाई के दौरान यह भी पता चला कि चंदन पटेल की कई वाहनें बिना नंबर प्लेट के धान परिवहन में लगी हुई हैं। हालांकि, इस अभियान में टीम केवल एक माजदा वाहन को जब्त करने में सफल रही।अवैध धान और जब्त वाहनों को टांगा पासा के धान खरीदी केंद्र प्रभारी सेवन चौधरी को सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीएम ने स्थानीय कोटवार और पटवारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं।इस कार्रवाई में बसना मंडी उपनिरीक्षक दिनेश यादव, पटवारी देवांगन और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी