
बसना : छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम के निर्देशानुसार एवं महासमुंद जिला अध्यक्ष बलराज नायडू के मार्गदर्शन में जिला महासचिव सुखदेव दास वैष्णव के नेतृत्व में बसना के मंडी प्रांगण में पत्रकारों का मासिक बैठक सम्पन्न हुआ । यह मासिक बैठक हर महीना होती है, इस बैठक के माध्यम से संगठन के विस्तार के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। संगठन में आज कुदारीबाहरा से सूरज साव को नया सदस्य के रूप में यूनियन में जोड़ा गया। संगठन के सदस्य बसंत लाल साहू का जन्म दिवस को बैठक में केक काटकर मनाया गया , उन्हें सभी साथियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस मासिक बैठक में संगठन के जिला उपाध्यक्ष नारायण दुबे, बसना ब्लॉक उपाध्यक्ष रूपानंद साव, कोषाध्यक्ष इब्राहिम कादरी, नरेंद्र यादव, गोवर्धन नंदे, दीपक जगत, कुंज राम यादव, जीत यादव,परशुराम केवर्त, सुकिशन कश्यप सहित सभी पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।



