सरायपाली

घुमंतु परिवार के बच्चों को शास. प्राथ. शाला वीरेंद्र नगर सरायपाली में दाखिला मिला

सरायपाली :शासकीय प्राथमिक शाला वीरेंद्र नगर सरायपाली संकुल मंदिर सरायपाली विकासखंड सरायपाली में घुमंतु परिवार के तीन बच्चों की भर्ती हुई। शाला के शिक्षिका पुष्पा पारेश्वर के द्वारा सुबह की सैर करते-करते उसकी नजर इन घुमंतु परिवार के बच्चों पर पड़ी प्रतिदिन बच्चे खेलते रहते थे। एक दिन शिक्षिका के द्वारा बच्चों से पढ़ाई के बारे में पूछने पर पता चला कि वे पढ़ने नहीं जाते। पहले महासमुंद में पढ़ते थे। ऐसा बच्चे कहते थे। फिर उनकी मां से संपर्क किया गया उनकी मां अकेली पिता नही है, उनकी मां बोली महासमुंद में पढ़ते थे, फिर शिक्षिका के द्वारा उन्हें समझाया गया आप यहां रहते हो यहां स्कूल मे दर्ज कर दो, स्कूल जाएंगे तो मध्यान्ह भोजन भी मिलेगा बच्चे पढ़ना लिखना सीखेंगे। लेकिन वह हमेशा यही कहती आज करूंगी कल करूंगी ऐसा करते-करते समय निकलते गया लेकिन शिक्षिका लगातार संपर्क और प्रयास करती रही। और आखिरकार 2 जनवरी 2025 को शासकीय प्राथमिक शाला वीरेंद्र नगर सरायपाली में प्रधान पाठक सिंधु प्रधान के द्वारा विद्यालय में दाखिला किया गया।

शिक्षिका का प्रयास सफल रही इस खुशी में उन्होंने तीनों बच्चों को बैग, कॉपी, पेन , और टाई, बेल्ट देकर प्रसन्नता व्यक्त की।

शिक्षिका का कहना है कि प्रत्येक बच्चों को शिक्षा से जोड़ना हम सभी का कर्तव्य है।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
पद्मश्री हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस 27 जून को बरपेलाडीही मे निकलेगी भगवान जगन्नाथ जी कि रथयात्रा यात्रा आपातकाल स्मृति दिवस पर सांसद रूपकुमारी चौधरी ने किया लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान गियर बदले, हौसले नहीं: अमित अग्रवाल की तीसरी एडवेंचरस यात्रा ने रचा नया कीर्तिमान जिला परिवहन अधिकारी महासमुंद और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 44 स्कूल बसों की सघन जांच की ग... पुरातात्विक और ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में जिला स्तरीय ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम हुआ आ... श्री श्री विश्वनाथ मंदिर दूधिपाली में 22 जून को महादेव जी का जलाभिषेक,रुद्राभिषेक एवं हरिनाम संकीर्त... कपसाखूंटा मे वन भूमि पर ग्रामीणों का कब्ज़ा, वन विभाग की अनदेखी कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर ग्राम बिरकोनी के 5 और ग्राम बड़गांव के एक रेत भण्डारण अन... रिमजी में नव प्रवेशी बच्चों का ऑटोग्राफ, लक्ष्य एवं पद चिन्ह लेकर प्रवेश उत्सव मनाया गया