छत्तीसगढ़

पंखे से लटकती मिली लाश ,11वी के छात्र ने हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी

नारायणपुर। जिले के 500 सीटर शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक छात्रावास विद्यालय में ग्यारहवीं के छात्र योगेश कुमार वट्टी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र का शव मंगलवार साम हॉस्टल रूम में सीलिंग पंखे पर माछरदानी के सहारे फंदे पर लटका मिला।

हॉस्टल अधीक्षक ने बताया की मंगलवार शाम 4:50 पर मैं आया तब देखा छात्र योगेश कुमार वट्टी फंदे पर लटका मिला जिसे देखने के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दिया सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची शव को नीचे उतारा शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल नारायणपुर भेजा गया, पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। शव मर्चुरी में रखवा दिया गया है। बुधवार को पीएम होगा। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। आत्महत्या की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। इस घटनाक्रम के बाद संस्थान में सभी बच्चे सहमे हुए हैं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह भी सामने आया कि छात्र नशे की आदी था बहुत कम स्कूल जाता था। पुलिस का कहना है कि जांच में सामने आने वाले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। योगेश के इस आत्मघाती कदम से उसके दोस्त घबराए हुए हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
पद्मश्री हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस 27 जून को बरपेलाडीही मे निकलेगी भगवान जगन्नाथ जी कि रथयात्रा यात्रा आपातकाल स्मृति दिवस पर सांसद रूपकुमारी चौधरी ने किया लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान गियर बदले, हौसले नहीं: अमित अग्रवाल की तीसरी एडवेंचरस यात्रा ने रचा नया कीर्तिमान जिला परिवहन अधिकारी महासमुंद और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा 44 स्कूल बसों की सघन जांच की ग... पुरातात्विक और ऐतिहासिक नगरी सिरपुर में जिला स्तरीय ग्यारहवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम हुआ आ... श्री श्री विश्वनाथ मंदिर दूधिपाली में 22 जून को महादेव जी का जलाभिषेक,रुद्राभिषेक एवं हरिनाम संकीर्त... कपसाखूंटा मे वन भूमि पर ग्रामीणों का कब्ज़ा, वन विभाग की अनदेखी कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर ग्राम बिरकोनी के 5 और ग्राम बड़गांव के एक रेत भण्डारण अन... रिमजी में नव प्रवेशी बच्चों का ऑटोग्राफ, लक्ष्य एवं पद चिन्ह लेकर प्रवेश उत्सव मनाया गया