आईएसबीएम यूनिवर्सिटी में स्वयं मूल्यांकन एवं करियर अन्वेषण – करियर मार्गदर्शन पर एक दिवसीय करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित

प्रतिस्पर्धा युग में करियर का सही चयन अत्यंत आवश्यक – डां. स्वामी
छुरा || आईएसबीएम यूनिवर्सिटी के स्वास्थ्य और संबद्ध विज्ञान संकाय, फार्मेसी विभाग द्वारा विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं भविष्य निर्माण हेतु “स्वयं मूल्यांकन एवं करियर अन्वेषण – करियर मार्गदर्शन, क्षेत्र और योजना” विषय पर एक दिवसीय करियर काउंसलिंग एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक श्री अश्वनी कुमार साहू ने करियर योजना, आत्ममूल्यांकन और कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सफलता के लिए आत्मचिंतन, रुचियों की पहचान और उचित मार्गदर्शन आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे वे अपनी क्षमताओं और रुचियों का मूल्यांकन करके अपने लिए सही करियर दिशा तय कर सकते हैं।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. एन. कुमार स्वामी, अकादमिक डीन एवं IQAC निदेशक, ISBM विश्वविद्यालय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में करियर की सही योजना और स्कोप की समझ होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने विभिन्न करियर विकल्पों, उद्योग की बदलती मांगों, उच्च शिक्षा के अवसरों और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।
कुलपति डॉ. आनंद महलवार ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों को आत्मविश्वास और दिशा प्रदान करते हैं, जिससे वे अपने जीवन में सुनियोजित तरीके से आगे बढ़ सकें।
हमारे इस पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रमुखतः रूप से फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष युगल किशोर राजपूत, राजेन्द्र कुमार साहू, डां. ओमप्रकाश साहू, प्रतिभा जायसवाल, विकास साहू, डॉली यदु, सभी लैब इंचार्ज का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डॉ विनय एम अग्रवाल, कुलपति डॉ. आनंद महलवार, कुलसचिव डॉ. बी पी भोल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डाँ. शुभाषिस विश्वास, अकादमिक डीन डाँ. एन. के. स्वामी सभी ने फार्मेसी विभाग को बधाई दिया गया एवं आगे भी इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रोत्साहित और सहयोग किया जाएगा ।



