बसना

जनपद सभापति प्रकाश सिन्हा ने किया सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ

खेल सिर्फ मैदान तक नहीं, यह राष्ट्र निर्माण का संकल्प है – प्रकाश सिन्हा

बसना। जनपद पंचायत बसना अंतर्गत अंकोरी में आज “सांसद खेल महोत्सव 2025” का भव्य शुभारंभ उत्साह, जोश और देशभक्ति के माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जनपद सभापति एवं क्षेत्र के जनपद सदस्य प्रकाश सिन्हा मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी ने की। विशिष्ट अतिथियों के रूप में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि मिलाप निराला, विधायक प्रतिनिधि खोलबाहरा निराला,
भाजपा मंडल महामंत्री प्रहलाद साहू एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विनोद विशाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं राष्ट्रगान के साथ किया गया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत किया गया, जिसके पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पीयूष ठाकुर ने स्वागत भाषण देते हुए
“सांसद खेल महोत्सव” के उद्देश्य, महत्व और ग्रामीण युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में इसकी भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।

अध्यक्षीय उद्बोधन में जितेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन, एकता और नेतृत्व का भाव जगाता है। उन्होंने खिलाड़ियों से निष्पक्षता और टीम भावना के साथ खेलने का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि प्रकाश सिन्हा ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि “सांसद खेल महोत्सव” केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा शक्ति, अनुशासन, राष्ट्रभक्ति और संगठनात्मक एकता का सशक्त प्रतीक है। उन्होंने कहा — “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘फिट इंडिया – हिट इंडिया’ अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए यह महोत्सव एक सशक्त पहल है।”
साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और आयोजकों के समर्पण की सराहना की।
इस प्रेरणादायी पहल के लिए महासमुंद क्षेत्र के सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी एवं बसना विधायक डॉ. सम्पत अग्रवाल का साधुवाद करते हुए आभार जताया। जिन्होंने युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का यह सशक्त मंच प्रदान किया है।

पूरा कार्यक्रम उत्साह, देशभक्ति और युवा जोश से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन अंकोरी शासकीय विद्यालय के प्राचार्य श्री यज्ञराम सिदार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अंकोरी सरपंच मिश्रा दीप, गढ़फुलझर सरपंच श्रीमती हरप्रीत कौर हरजू,
कायतपाली सरपंच सुश्री गीता यादव, देवरी सरपंच सुरेश कोसरिया,
कुदारीबाहरा सरपंच प्रफुल्ल साव, सोसायटी अध्यक्ष कमलेश साव, राजेश कुमार साहू, देवानंद साहू, हीरालाल साहू, महेन्द्र प्रधान, मोहनलाल डड़सेना, भूमिसूता प्रधान, केदार पटेल, सुंदरमणि मिश्रा, मुरली नायक सहित अनेक गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण, खेल प्रशिक्षक, जनपद पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी, पालक एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी