
महासमुंद :पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम खट्टा के किराना स्टोर्स से 20 हजार नगद और सामानों की चोरी की खबर सामने आई है. मामले में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. अरविन्द दीवान पिता स्व. भगवती राम दीवान निवासी ग्राम खट्टा 24 अक्टूबर 2025 को रात करीबन 07:30 बजे अपने किराना दुकान का ताला बंद कर अपने घर चला गया था।
अगले दिन सुबह करीबन 6 बजे अपने दुकान जाकर देखा तो दुकान का ताला टुटा हुआ था. दुकान अंदर जाकर देखा तो दुकान के गल्ले में रखा 20,000 रूपये नगदी रकम एवं कुछ किराना सामानों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था. चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 305(a)-BNS, 331(4)-BNS के तहत अपराध कायम किया है।



