बसना

“प्राइड ऑफ टीचर अवार्ड” से सम्मानित हुए शासकीय प्राथमिक शाला गढ़पटनी के प्रधान पाठक सरविन्दर सिदार ।

बसना /समता साहित्य अकादमी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शासकीय प्राथमिक शाला गढ़पटनी, संकुल केन्द्र बसना, जिला महासमुंद (छ.ग.) के प्रधान पाठक श्री सरविन्द सिदार को “प्राइड ऑफ टीचर अवार्ड” से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान, छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास तथा समाज सेवा में उनके अमूल्य प्रयासों के लिए प्रदान किया गया।

उनके निर्देशन में विद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और समुदाय के साथ शिक्षा का सेतु मजबूत हुआ है। उनके इस समर्पण और रचनात्मक कार्यों के लिए समता साहित्य अकादमी द्वारा उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया, जिससे विद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का वातावरण बना हुआ है।

श्री सिदार ने अपने शैक्षणिक कार्यों में नवाचार लाते हुए बच्चों में सीखने की रुचि, आत्मविश्वास तथा अनुशासन की भावना को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने खेल-कूद, बालिका शिक्षा, सांस्कृतिक गतिविधियों और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी विशेष योगदान दिया है। विद्यालय में गुणवत्ता शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु उन्होंने अनेक प्रेरक गतिविधियाँ संचालित कीं, जिनसे बच्चों में व्यक्तित्व विकास हुआ।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी