सीबीएसई 10वीं 12वीं के परीक्षा में संस्कार द राइजिंग स्कूल के विद्यार्थियों का रहा उल्लेखनीय प्रदर्शन

अखिल भारतीय स्तर पर कक्षा दसवीं एवं 12वीं का परीक्षा परिणाम पिछले दिनों सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित किया गया जिसमें स्थानीय स्तर पर संस्कार द राइजिंग स्कूल परसकोल बसना के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। कक्षा दसवीं से गुरवीर सिंह वाधवा 91. 2%, मेहुल अग्रवाल 90.8 , आस्था अग्रवाल 83.8, सुश्री सोवाना सोवांगी साह 79.6, जन्नत भोई 77.4, आस्था पांडा 77, सिद्धि प्रज्ञाना होता 75.8, हंसिका अग्रवाल 75.4, अख्यांश पाणिग्रही 75. 2%, प्रबलीन कौर 74.2%, साहिना परवीन 72.6, इसी प्रकार कक्षा 12वीं से ओम अग्रवाल 79.2%, अमीषा पटेल 78.2, निकिता भोई 77.4%, लीजा पटेल 75 %, जान्हवी पटेल 73.4% अंक अर्जित कर स्कूल का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि के लिए स्कूल प्रबंधन से संचालकगण मुकेश अग्रवाल, भावेश अग्रवाल, विकास वाधवा,मेघा अग्रवाल, अलीशा अग्रवाल, अंशु वाधवा, स्कूल के प्राचार्य संजय तिवारी एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित शाला परिवार द्वारा हर्ष जताया गया है।



