श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शिशु मंदिर गढ़फुलझर द्वारा झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

गढ़फुलझर / श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शिशु मंदिर गढ़फुलझर द्वारा बाजार पड़ाव में झांकी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी भैया बहनों को राधा कृष्ण के रूप में तैयार कर गाजेबाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए जगह जगह मटकी फोड़कर नाच गाने करते हुए बजार पड़ाव कार्यक्रम स्थल पहुंचे। झांकी के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य भैया श्री मोक्ष प्रधान जी कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मण्डल महामंत्री भैया श्री प्रहलाद साहू जी विशिष्ट अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच महोदया श्रीमती हरप्रीत कौर , ग्राम पंचायत उप सरपंच श्री द्वारका प्रसाद, श्रीमती ममता गजेन्द्र ,श्रीमती रजमीत कौर, श्री प्रदीप साव जी, श्री विकास चन्द्र साव जी , श्री सोहन पाण्डे जी ,श्री सुरेश साहू जी, श्री दुर्गेश पांडे जी, श्री पुरुषोत्तम पाण्डे जी ,श्री कमलचन्द प्रधान जी, श्री डॉ रमेश भोई जी उपस्थित रहे।।
मनभावन झांकियों में श्री राधा कृष्ण रास लीला, श्री कृष्ण जन्म कारागृह , शरसैया भीष्म पितामह , माखन चोरी, श्री कृष्ण सुदामा मिलन।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिंदी, ओड़िया, छत्तीसगढी भाषाओं का संयोजन करते हुए मन मोहक नृत्य भैया बहनों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में आचार्य श्री छेदीराम बंजारा जी ,आचार्य श्री अशोक कुमार सांडे जी ,आचार्य श्री प्रवीण कुमार पसायत जी ,आचार्य श्री ललित कुमार दास जी आचार्य श्री खिरोद यादव जी, दीदी अंजली प्रधान ,दीदी डिलेश्वरी वर्गे, श्री पुरंदर साव ,दीदी भारती मांझी, दीदी नीता वर्गे ,दीदी उषा साव दीदी नीलम साव ,श्री सुरेश बरिहा जी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रधानाचार्य श्री गिरिजा शंकर त्रिपाठी जी ने किया।




