
गढ़फुलझर /सरस्वती शिशु मंदिर गढ़फुलझर में स्वतंत्रता दिवस के 79वाँ वर्ष के उपलक्ष्य में विद्यालय प्रांगण में ध्वजा रोहण नव निर्वाचित समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप साव जी द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के सरपंच महोदया श्रीमती हरप्रीत कौर कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरजिंदर सिंह हरजू ने किया।अतिथियो में श्री चंद्रशेखर पाण्डे जी श्री दुर्गेश पांडे जी श्री सोहन पाण्डे जी श्री विकास चन्द्र साव जी श्रीमती ममता गजेन्द्र जी श्रीमती रजमित कौर जी श्रीमती लेखा साव जी श्री पुरुषोत्तम पाण्डे जी श्री कमलचन्द प्रधान जी डॉ रमेश भोई जी श्री सुरेश साहू जी श्री श्यामलाल पाण्डे जी एवं बहुत सारे अभिभावक बंधु उपस्थित रहे। श्री कमल चन्द प्रधान जी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी गई।प्रबंध समिति द्वारा भैया बहनों को पुरस्कार दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरजा शंकर त्रिपाठी जी द्वारा आभार प्रकट किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम की समाप्ति हुई। जिसमें विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री छेदीराम बंजारा जी आचार्य श्री प्रवीण कुमार पसायत जी आचार्य श्री ललित कुमार दास जी आचार्य श्री खिरोद यादव जी दीदी अंजली प्रधान दीदी डिलेश्वरी वर्गे श्री पुरंदर साव दीदी भारती मांझी दीदी नीता वर्गे दीदी उषा साव दीदी नीलम साव जी श्री सुरेश बरिहा की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ । कार्यक्रम का संचालन आचार्य श्री अशोक कुमार सांडे जी द्वारा किया गया।




