गढ़फुलझर

रामचंडी मंदिर के नीचे सुंदरमोहन स्टेडियम पर NPL(नानकसागर) कप का भव्य शुभारंभ

चैत्र नवरात्र के शुभ अवसर पर गुलाबी ग्राम नानक सागर में NPL नानक सागर प्रीमियर लीग का शानदार आगाज रामचंडी मंदिर के नीचे सुंदरमोहन स्टेडियम पर NPL कप का भव्य शुभारंभ किया गया l इसके उदघाटन समारोह में छत्तीसगढ़ रणजी टीम के कोच अमरजीत सिंह कलसी साथ में मुख्य अतिथि के रूप में रथू लाल गुप्ता जी प्रदेश अध्यक्ष रायगढ़ संभाग अध्यक्षता चतुर्भुज कुमार आर्य सरपंच गुलाबी ग्राम नानकसागर विशिष्ट अतिथि गिरधारी साहू जी श्री मोक्ष प्रधान जी ,विजय शंकर विशाल जी ,श्री मथामणि बढाई जी ,श्री दीपक प्रधान जी, श्री राजेश प्रधान जी, शामिल प्रधान जी ,श्री जगदीश प्रधान जी ,श्री कुबेर प्रधान जी ,लोकेश प्रधान जी ,श्री सुवर्धन प्रधान ,श्री सत्यनारायण सोनी जी, श्री महेश गुप्ता जी, श्री गुण सागर नायक जी एवं NSG11 के सभी सदस्य एवं ग्रामवासी ग्राम नानक सागर उपस्थित रहे शानदार फ्लड लाइट के नीचे आतिशबाजी के साथ भव्य उदघाटन समारोह का शुभारंभ किया गया NPL कप में 64 टीमों के मध्य मुकाबला हो रहा है NPL CUP के अध्यक्ष कीर्ति प्रधान ,उपाध्याय के बसंत बरिहा, सचिव महेंद्र प्रधान, सह सचिव सर्वानंद प्रधान,कोषाध्यक्ष रिंकू प्रधान एनएसजी 11 के कोच दिलीप बंधु जी,कप्तान प्रदीप प्रधान, उप कप्तान रितेश भोई आयोजन समिति से विनय प्रधान, नवल प्रधान, प्रकाश प्रधान, प्रमोद प्रधान,पंचम प्रधान, पतीराम विश्वकर्मा एवं खिलाड़ी गण राहुल, पिंटू, उकेश, कैलाश, मंडल, ठाकुर, मनीष, मुकेश, मोहित, डोलू, हिमांशु, दीपेश, सौम्य, सेतकुमार, छोटा पिंटू एवं अन्य खिलाड़ियों के साथ हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
सुशासन तिहार 2025 तृतीय चरण:जन शिकायतों और मांगों का प्रभावी समाधान का मंच है समाधान शिविर : सांसद श... ग्राम केदुवा में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का भव्य आयोजन प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत ‘आवास+ 2024’ सर्वेक्षण की समय-सीमा 15 मई, 2025 तक बढ़ाई ग... सुशासन तिहार के तहत दिव्यांग हितग्राही विरेन्द्र बरिहा को मिली ट्रायसाइकिल, अब दैनिक जिम्मेदारियाँ न... छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लोक गायक तुषांत बारले का उप मुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साव के हाथों हुआ सम्म... ग्राम चोरभट्टी में भव्य नाम संकीर्तन का आयोजन, शामिल हुए सांसद रूपकुमारी चौधरी व डॉ. एन.के. अग्रवाल छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना की मासिक बैठक संपन्न जनप्रतिनिधियों का किया गया सम्मान मोहगांव में 1936 से चल रही श्रीरामलीला की परंपरा, 11 दिवसीय आयोजन बना श्रद्धा का केंद्र सिरको में त्रिदिवसीय श्रीराम चरित्र मानसगान का भव्य आयोजन हुई संपन्न महासमुंद जिले में "सुशासन तिहार-2025" की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक