आज श्री लक्ष्मीनारायण साहू निवास ग्राम गढ़फुलझर में लक्ष्य कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया गया।

गढ़फुलझर :आज गढ़फुलझर सहीद गौतम पांडे चौक के समीप श्री लक्ष्मीनारायण साहू निवास में लक्ष्य कोचिंग क्लासेस का सुभारम्भ किया गया
माता सरस्वती के पूजन अर्चन के पश्चात श्री सुरेश चंद्र प्रधान जी के द्वारा रिबन काट कर कोचिंग क्लासेस का शुभारंभ किया गया।इस कोचिंग क्लास का संचालन श्री लक्ष्मीनारायण साहू जी एवं गगन सोनी जी करेंगे,
गढ़फुलझर अंचल की शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने हेतु इनके द्वारा यह छोटा लेकिन सुंदर प्रयास किया जा रहा है।हमारा लक्ष्य सुनहरा भविष्य के विचार के साथ इस कोचिंग क्लासेस का उद्घाटन किया गया है।इस कार्यक्रम में श्री सुरेश चंद्र प्रधान जी, श्री विजय शंकर विशाल जी, पंडित श्री पुरंदर पुरोहित जी, श्री लक्ष्मीनारायण साहू जी, श्री संतलाल यादव जी,सोहन पांडे जी, श्री उमाकांत प्रधान जी ,श्री उमाशंकर भोई जी ,गगन सोनी कीर्ति प्रधान जी उपस्थित रहे।



