गढ़फुलझर

गढ़फुलझर सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र चिमरकेल में मनाया गया वजन त्यौहार

गोवर्धन कैवर्त

कुदारीबाहरा (बसना):- जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 12 दिन तक चलने वाले वजन त्यौहार में 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन कर कम वजन वाले बच्चों को चिन्हांकित कर कुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाया गया। और उनके कुपोषण स्तर की जाँच की गयी साथ ही बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में पूरक पोषण आहार के साथ भी पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई।
इसी तारतम्य में परियोजना बसना के गढ़फुलझर सेक्टर के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चिमरकेल में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनबाड़ी में दर्ज सभी 0 से 6 वर्ष तक के बच्चों का वजन और ऊंचाई मापा गया।

जिन बच्चों का वजन व ऊंचाई तय सीमा के अनुरुप नहीं पाया गया उनके पालकों को पोषण स्तर सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस कार्यक्रम में सेक्टर परिवेक्षक उमादेवी पटेल ने हरी साग सब्जी से कैसे पोषण रक्षा कर सकते हैं इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिया। और साथ ही सी एच ओ डॉक्टर हीरेन्द्र कर ने स्वास्थ्य की बारे जानकारी दिया। और मानसिक तथा शारीरिक विकास में बच्चों का पोषण कैसे हो इस विषय पर मुख्य आकर्षण रंगोली बनाना एवं सेल्फी जोन रहा जिसमें सभी माताओं ने भाग लिया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भारती पसायत, जमुना सिदार , रम्भा भोई , सुरेंदरी साहू आंगनबाड़ी सहायिका हुलसी बाई सिदार , पद्मा यादव एवं मितानिन स्व सहायता समूह के महिलाएं एवं ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थे। उक्त जानकारी गोवर्धन कैवर्त के द्वारा दी गई।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
सुशासन तिहार 2025 तृतीय चरण:जन शिकायतों और मांगों का प्रभावी समाधान का मंच है समाधान शिविर : सांसद श... ग्राम केदुवा में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का भव्य आयोजन प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत ‘आवास+ 2024’ सर्वेक्षण की समय-सीमा 15 मई, 2025 तक बढ़ाई ग... सुशासन तिहार के तहत दिव्यांग हितग्राही विरेन्द्र बरिहा को मिली ट्रायसाइकिल, अब दैनिक जिम्मेदारियाँ न... छत्तीसगढ़ के प्रख्यात लोक गायक तुषांत बारले का उप मुख्यमंत्री माननीय श्री अरुण साव के हाथों हुआ सम्म... ग्राम चोरभट्टी में भव्य नाम संकीर्तन का आयोजन, शामिल हुए सांसद रूपकुमारी चौधरी व डॉ. एन.के. अग्रवाल छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन बसना की मासिक बैठक संपन्न जनप्रतिनिधियों का किया गया सम्मान मोहगांव में 1936 से चल रही श्रीरामलीला की परंपरा, 11 दिवसीय आयोजन बना श्रद्धा का केंद्र सिरको में त्रिदिवसीय श्रीराम चरित्र मानसगान का भव्य आयोजन हुई संपन्न महासमुंद जिले में "सुशासन तिहार-2025" की तैयारियों को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक