पिथौरा

खेड़ीगाव में सरपंच सहित ग्रामीणों ने किया पौधारोपण

पिथौरा–ग्राम पंचायत खेड़ीगांव में मंगलवार को पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प। सरपंच सुपेंद्र कुमार दीवान ने पौधा लगाकर पौधरोपण अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ,राष्ट्रीय स्वयं सेवक होमप्रकाश ठाकुर , वार्ड पंच संतोष यादव,खीरराम यादव , विकाश दीवान ,येशकुमार, देवानंद दीवान सहित ग्रामीणों ने विभिन्न किस्म के पौधे लगाकर उनकी संरक्षण का संकल्प लिया। सरपंच सुपेंद्र कुमार दीवान ने वृक्ष रोपण और पर्यावरण के महत्व को बताते हुए कहा कि जिस तेजी से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, वह भविष्य के लिए बेहद खतरनाक है. पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधे लगाना उसकी सुरक्षा करना जरूरी है. वृक्षारोपण से ही पर्यावरण संतुलित रहेगा। पौधे की देखभाल के लिए सभी लोगों से आह्वान किया । वृक्षारोपण से ही प्रकृति के साथ तालमेल संभव है,पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. इसका असर जनजीवन पर पड़ रहा है ,आज के समय में व्यक्ति को शुद्ध वायु नही मिल रही है।पेड़-पौधे प्रदुषण को कम करने मे सहायक है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाकर उसकी रक्षा भी करनी चाहिए । धरती पर पौधों के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। पौधे ही धरती का श्रृंगार है। साथ ही युवाओं से अपने घरों, सार्वजनिक स्थलों पर अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण मे अहम भूमिका निभाने की बात कही।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी