
बसना : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना के आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुदारीबाहरा में आज दिनांक 04/06/2025 दिन बुधवार को दाई बबा दिवस मनाया गया, जो बसना BMO डाक्टर नारायण साहू एवं BPM डोलचंद नायक के नेतृत्व में आयोजन किया गया, जिसमे गाँव के बुजुर्गों का स्वास्थ्य जाँच के साथ उनको श्रीफल एवं तिलक लगाकर उनका सम्मान किया गया जिसमे ग्राम पंचायत कुदारीबाहरा के सरपंच श्री प्रफुल साव जी साथ मे गाँव के वरिष्ठ कुंजबिहारी साव, कृष्णा कुमार साव,भोगराम साव, पंकज मांझी, भोला साव आदि उपस्थित थे एवं स्वास्थ्य विभाग RHO कीर्तिवाश प्रधान, CHO कीर्ति रानी चतुर्वेदी, आंगनबाडी कार्यकर्त्ता पुष्पा साव मितानिन अहिल्या मांझी एवं सुरजो बाई उपस्थित थी. सभी कि उपस्थिति मे दाई बबा दिवस का सफल आयोजन किया गया ।



