सरायपाली

ग्राम केदुवा में सुशासन तिहार के तहत समाधान शिविर का भव्य आयोजन


4238 प्रकरणों का हुआ निराकरण, 45 नए आवेदन प्राप्त

सरायपाली । विकासखंड सरायपाली के ग्राम केदुवा में सुशासन तिहार के अंतर्गत तीसरे चरण में समाधान शिविर का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन शासन की योजनाओं को आम नागरिकों तक पहुंचाने और उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।

शिविर का शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सरायपाली डॉ. रविराज ठाकुर के मार्गदर्शन में हुआ। शिविर में सभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जहां संबंधित अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और पूर्व में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति से अवगत कराया।

शिविर के दौरान कुल 4238 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिसमें से 380 प्रकरण राजस्व विभाग से संबंधित थे। साथ ही, 45 नए आवेदन भी विभिन्न विभागों को प्राप्त हुए, जिन पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। नागरिकों ने विभागीय अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं और उनके त्वरित समाधान पर संतोष जताया।

प्रमुख विभागों में राजस्व, पंचायत, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, विद्युत, जल संसाधन, श्रम, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति आदि शामिल रहे। सभी विभागीय अधिकारियों ने शिविर में सक्रिय भागीदारी निभाई और योजनाओं की विस्तार से जानकारी ग्रामीणों को दी।

डॉ. ठाकुर ने कहा कि “शासन की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, और समाधान शिविर इस दिशा में एक सफल प्रयास है।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस प्रकार के शिविरों में अधिक से अधिक भाग लें।

शिविर में ग्रामीणों की उपस्थिति उत्साहजनक रही। लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए शासन और प्रशासन को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी