छत्तीसगढ़

अस्पताल के महिला टॉयलेट में लगाया कैमरा, आरोपी सफाई कर्मचारी गिरफ्तार

राजनांदगांव : शहर के पेन्ड्री स्थित मेडिकल कालेज के महिला टॉयलेट में मेबाईल फोन का कैमरा लगाकर वीडियो बनाने वाले सफाई कर्मी को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के मोबाईल पर नर्सिंग स्टाफ के वीडियो पाये गाए हैं। 

 मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ठेके पर कार्यरत एक सफाई कर्मचारी द्वारा गुरूवार को मेडिकल कालेज अस्पताल के महिला स्टाफ टॉयलेट में मोबाइल फोन लगाकर अपने फोन का कैमरा ऑन कर दिया और वहां से चला गया। इसके बाद स्टाफ नर्स और कुछ छात्राएं टॉयलेट पहुंची जहां उन्होंने वाश बेसिन के समीप छुपा कर रखे गए एक मोबाइल फोन देखा, जिस पर वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन था। इसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की जिसके बाद लालबाग थाने को सूचना दी गई और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। 

पुलिस के गिरफ्त में आया आरोपी ताम्रध्वज मांडवी राजनांदगांव जिले के सोनेसरार का निवासी है। आरोपी के द्वारा महिला टॉयलेट में मोबाइल कैमरा लगाकर वीडियो बनाने के इस मामले में उसके खिलाफ कार्रवाई की गई है। आरोपी के मोबाइल फोन पर पुलिस को कुछ वीडियो फुटेज मिले हैं जिसकी जांच कार्रवाई की जा रही है। इधर टॉयलेट पर सफाई कर्मचारी द्वारा कैमरा लगाया जाने की जानकारी मिलने पर सभी नर्स और महिला डॉक्टरों के बीच वीडियो बनाए जाने को लेकर आक्रोश है। आरोपी कब से इस तरह से वीडियो बना रहा था पुलिस अब इसकी जांच कर रही है।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी