
By-परशुराम कैवर्त
गढ़फुलझर : भाजपा मण्डल गढ़फुलझर के ग्राम बरोली में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी की जंयती मनाई गई । जिला उपाध्यक्ष जितेन्द्र त्रिपाठी जी ने मुखर्जी जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कैसे उनका जीवन भारत की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए समर्पित था । एक देश – एक विधान – एक संविधान का नारा देकर कश्मीर में धारा 370 और 35 A के विरोध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले मुखर्जी जी को याद कर उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेन्द्र साहू पेंटर ने किया तथा मण्डल के अध्यक्ष नरहरि पोर्ते ने आभार व्यक्त किया।एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षारोपण भी किया गया ।
इस अवसर पर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष माधव साव महामंत्रीद्वय प्रहलाद साहू, रंजन साहू, मण्डल उपाध्यक्ष नरेन्द्र साहू, सुन्दरमणी मिश्रा, सहकारी समिति बिछियां के अध्यक्ष निमित साहू, बूथ अध्यक्ष सुधीर पांडे, गजानन पांडे, सहदेव पटेल, महेंद्र साव, परशुराम, राजेश साव, बोलोराम सिदार, जगदीश मांझी, भावेश दास, तरुण साव, सुघर दास, छेड़ू पटेल, सुशील कैवर्त, ललित साहू, जित्तू यादव समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



