सरायपाली

विद्युत केबल चोरी मामले में तीन  आरोपी पुलिस के  गिरफ्त में

⚜️ महासमुंद पुलिस की कार्यवाही , चोरी के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

⚜️ चोरी का काला कलर का लगभग 300 मीटर विद्युत डेबल एवम घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

⚜️ घटनास्थल – छुईहा खार प्रार्थी का खेत ग्राम रिसकेला

⚜️ जप्त = 300 मीटर विद्युत डेबल कीमती करीब 9000 रूपये एवम चोरी में प्रयुक्त नीला कलर का पल्सर मोटर सायकल क्रमांक CG 06 CY 9622 कीमती करीबन 60,000 रूपये जुमला कीमती 69, 000रूपये

सराईपाली /  दिनांक 14.05.2024 को प्रार्थी जयपाल डडसेना सा. सरायपाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम रिसेकेला छुईहा खार में मेरा खेत है जिस पर बोर लगा हुआ है दिनांक 13-14/05/2024 के दरम्यानी रात्रि को गांव के चेतन डडसेना, क्षीरोन्द्र डडसेना व बैकुन्ठो डडसेना तीनो मीलकर बोर में लगे 300 मीटर विद्युत केबल कीमती 9000 रूपये मूल्य को चोरी कर ले गया है। कि रिपोर्ट पर 03 व्यक्तियों के विरूध्द थाना सरायपाली में अपराध/धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम रिसकेला के ग्रामीणों के सहयोग से 03 संदेही आरोपियों को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया ,जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) चेतन डडसेना पिता स्वर्गीय कन्हैया डडसेना उम्र 28 साल ग्राम रिसेकेला थाना सरायपाली(2) श्रीरोद्र डडसेना पिता नरेश डार्सेना उम्र 30 साल साकिन रिसकेला थाना सरायपाली (3) बैकुंठो डडसेना पिता लक्ष्मी डडसेना उम्र 32 साल साकिन पालसापाली थाना सरायपाली जिला महासमुंद का रहने वाला बताया उक्त आरोपियों से पुछताछ करने पर प्रार्थी जयपाल डडसेना के खेत से काला कलर का लगभग 300 मीटर विद्युत केबल चोरी करना बताये। पुलिस टीम के द्वारा लगभग 300 मीटर विद्युत केबल कीमती 9000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त नीला कलर का पल्सर मोटर साइकिल क्रमांक CG 06 CY 9622 कीमती 60,000 रूपये कुल जुमला कीमती 69,000 रूपये जप्त कर 03 आरोपियों के विरूध्द अपराध धारा 379 भादवि. के तहत् विधिवत कार्यवाही कर कार्यवाही की जा रही है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस की टीम के द्वारा की गई।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी