रायगढ़

फिर लहुलुहान हुआ NH-49, बाराती से भरी बस और छोटा हाथी में जोरदार भिड़ंत

रायगढ़ । मौत का डगर कहे जाने वाले रायगढ़-सक्ति नेशनल हाईवे 49 में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज एक बार फिर से खरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे में ग्राम बरगढ़ के समीप यादव ऑटो सेंटर के पास बाराती से भरी बस और छोटा हाथी के बीच भीषण सड़क दुर्घटना होने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल भेजा।

जानकारी के अनुसार आज रात्रि करीब 2 बजे बाराती से भरी बस (CG-12X-0261) सरवानी से कोरबा लौट रही थी, तभी बरगढ़ के बोराई नाला के पास खरसिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप से भिड़ गई। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि बस सड़क से नीचे उतर गयी और पिकअप में चालक समेत दो लोग केबिन में फंसे गए।

पुलिस टीम एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से पिकअप में बुरी तरह फंसे एक घायल को बाहर निकाला गया, लेकिन ड्राइवर फंसा रहा है और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। देर रात हुए इस घटना में घायल व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है, इसलिए मृतक की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस घायल व्यक्ति के होश में आने की प्रतीक्षा कर रही है, ताकि घटना के बारे में और मृतक के बारे कुछ पता चल सके। फिलहाल, खरसिया पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी