महासमुंद

शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 16 सितंबर से 30 सितंबर तक

महासमुंद//समस्त माध्यमिक एवं प्राथमिक शैक्षणिक संस्थानों में सरकार द्वारा निर्धारित स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितम्बर से 30 सितम्बर 2025 तक सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है। यह स्वच्छता पखवाड़ा अभियान वर्ष 2016 से प्रतिवर्ष चलाया जा रहा है और इस वर्ष इसका 10वाँ वर्ष है। भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय के दिशा-निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़े और स्वास्थ्य संबंधी बेहतर आदतें विकसित हो सकें। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह और सीईओ जिला पंचायत हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देश में एवं जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे डीएमसी रेखराज शर्मा के मार्गदर्शन में विकासखंड महासमुंद में मुख्य गतिविधियाँ निम्नानुसार आयोजित की जाएंगी:
संस्था के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र द्वारा स्वच्छता शपथ का आयोजन।
SMC / SMDC / अभिभावकों के माध्यम से स्वच्छता एवं वर्षा जल संरक्षण व हाथ धुलाई के महत्व पर विचार-विमर्श।
स्कूल परिसरों एवं शौचालयों की स्वच्छता के लिए प्रगतियोगिताएँ।
छात्र-छात्राओं के लिए निबंध, कविता लेखन, चित्रकला, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएँ।
स्वच्छता जागरूकता संदेश व चित्र प्रदर्शनी का आयोजन।
3R सिद्धांत (Reduce, Reuse, Recycle) के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग पर रोक और प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति जागरूकता।
छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य लोगों को प्रेरित करने हेतु वीडियो व ऑडियो विजुअल सामग्री का निर्माण। बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा ने
सभी स्कूल प्रबंधक, शिक्षक व छात्रगण से अनुरोध किया है कि स्वच्छता पखवाड़ा में उत्साहपूर्वक भाग लें और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएँ।
आज प्रथम दिवस विकासखंड के सभी 38 संकुल के सभी स्कूलों में स्वच्छता शपथ दिया गया।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी