पिथौरा

भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा दुर्गा चालीसा पाठ के साथ शुभारंभ महाआरती क्रम

पिथौरा :भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में महासमुंद जिले के पिथौरा तहसील के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में भव्यता एवं दिव्यता पूर्वक सम्पन्न हुआ। भगवती मानव कल्याण संगठन,
पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम के संस्थापक संचालक परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशानिर्देश में यह महाआरती क्रम माह के तृतीय रविवार को प्रातः 11:00बजे हुआ। जो निरंतर प्रत्येक माह के तृतीय रविवार को होगा।सिद्धाश्रम धाम में सुबह शाम होने वाले आरती क्रम को माह में 1 बार जिले के तहसील एवं जिला में प्रदान किया गया है जो लाभ सिद्धाश्रम धाम में मिलता है वह यहां रहकर प्राप्त कर सकते हैं।आज रविवार से प्रारंभ हुआ।आपको बता दें भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पूर्णं आध्यात्मिक संगठन है जिसके प्रत्येक सदस्य नशे,मांस से मुक्त चरित्रवान जीवन जीते हुए समाज को इसी क्षेत्र में आगे बढ़ा रहे हैं नि:शुल्क मां की आरती चालीसा पाठ के माध्यम से।यह संगठन विगत 30 वर्षों से मानवता की सेवा कर रहा है। श्री शक्तिपुत्र जी महाराज अपने शिष्यों नशामुक्त,मांसाहार मुक्त, चरित्रवान, चेतनावान जीवन जीने का संकल्प कराकर, धर्मरक्षा, राष्ट्र रक्षा, मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देते हैं। जिससे मानव में मानव मूल्यों की स्थापना हो सके।इस कार्यक्रम में चिंतन भगवती मानव कल्याण संगठन के प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ विरेन्द्र चौधरी, भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष दीपक नायक,बीएससीपी जिलाध्यक्ष केशव साव ने प्रदान किये, संचालन सागरचंद पटेल द्वारा किया गया अंत में घांसीराम नायक द्वारा आभार प्रकट करते हुए समापन की घोषणा की।जिसमें उपाध्यक्ष कुमार पटेल, रंजित चंद्राकर, सिताराम सेन कोषाध्यक्ष तोषराम पटेल,विसाहू यादव,बसंत,जीवराखन यादव, सहित सैकड़ों की संख्या में गुरू भाई,बहन बच्चे उपस्थित हो कर धर्म लाभ प्राप्त किए,अंत में उपस्थित मां भक्तों को खिचड़ी प्रसाद प्रदान किये।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी