गढ़फुलझर

सरस्वती शिशु मंदिर गढ़फुलझर में सरस्वती पूजन एवं विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया।

परशुराम कैवर्त

गढ़फुलझर :3 फरवरी 2025 बसंत पंचमी के अवसर पर 16 संस्कारों में से एक विद्यारंभ संस्कार का प्रारंभ 21 युगल दम्पत्ति द्वारा यज्ञ एवं हवन के साथ प्रारम्भ हुआ।
इस अवसर पर पंडित श्री तेजकुमार सतपथी जी द्वारा भैया बहन का मंत्रोंच्चारण के साथ संस्कार करते हुए पट्टी पूजन कराया गया एवं पट्टी में ॐ लिख कर विद्या का श्री गणेश किया इसमें 25 भैया बहनो का नवीन प्रवेश कराया गया। भैया बहनो द्वारा हवन पूजन का कार्य आचार्य श्री आलोक प्रधान एवं उनकी माताजी श्रीमती भारती प्रधान जी द्वारा वैदिक रीति से संपन्न हुआ
उसके पश्चात अपराह्न 2 बजे से मातृ सम्मेलन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें 250 माताएं उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती ललिता विशाल अध्यक्ष के रूप में श्रीमती लेखा साव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती भारती प्रधान, श्रीमती पद्मालया पाण्डे,श्रीमती कलावती पाण्डे ,श्रीमती ममता गजेन्द्र ,श्रीमती अनिता पाण्डे ,श्रीमती अंजू साहू ,श्रीमती मालती पाण्डे ,श्रीमती फुलेश्वरी पाण्डे ,श्रीमती पुष्पांजली यादव ,श्रीमती अनिता भोई जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्य क्रम का शुभारंभ किया गया।श्रीमती ललिता विशाल ने अपने उद्बोधन में आत्मविश्वास और मनोबल को बनाए रखने पर जोर दिया।श्रीमती भारती प्रधान जी ने वेदों की व्याख्या करते हुए यज्ञ का महत्व बताए। श्रीमती अनिता भोई (जीनियस लेडीज ग्रुप प्रमुख बिरसिंगपाली) ने अपने उद्बोधन में संस्कार संस्कृति पर जोर दिया। शाला निरीक्षक श्री कमल चन्द प्रधान जी ने अपने उद्बोधन में शिक्षा की गुणवत्ता पर सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। गुरुदेव श्री दुर्गा प्रसाद साहू जी ने हास्य और विनोद प्रियता के साथ शासकीय योजनाओं एवं प्रतियोगी परीक्षा के संबंध में प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य श्री गिरजाशंकर त्रिपाठी जी ने प्राचीन संस्कृति से संबंधित माताओं के समक्ष प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम संपन्न किया। अंत में खेलकूद में फुग्गा फुलाओं प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीमती बिंदु भोई एवं द्वितीय स्थान पर श्रीमती राजकुमारी भोई रही। बत्ती बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीमती जमुना वैष्णव द्वितीय स्थान पर श्रीमती जज्ञलता वैष्णव रही  कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीमती सावित्री पाण्डे  द्वितीय स्थान पर रजमीत कौर  रही।
इस अवसर पर संयोजक श्री पुरुषोत्तम पाण्डे जी शाला निरीक्षक श्री कमलचंद प्रधान जी गुरुजी श्री दुर्गा प्रसाद साहू जी प्रधानाचार्य श्री गिरजाशंकर त्रिपाठी जी ,आचार्य श्री छेदिराम बंजारा जी ,आचार्य श्री अशोक सांडे जी ,आचार्य श्री प्रवीण पसायत जी ,आचार्य श्री खिरौद यादव ,आचार्य श्री ललित दास ,दीदी कु.अंजली प्रधान ,दीदी कु. डिलेश्वरी बर्गे ,आचार्य श्री पुरंदर साव, दीदी कु.रसना पांडे, दीदी कु.भारती मांझी ,दीदी कु.मेधा साहू ,दीदी नीता बर्गे ,दीदी उषा साव, भैया सुरेश बरिहा जी
की गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन दीदी कु मेधा साहू जी द्वारा किया गया ।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी