
बसना :सिरको में अष्टप्रहरी नामयज्ञ का आयोजन राधा कृष्ण कीर्तन मंडली बीच गली गांधी चौंक में श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव दिवस पर रखी गई थी। जो कि आज बहुत ही धूमधाम के साथ ग्राम पुरोहित मनोज मिश्रा और कीर्तन मंडली आयोजक समिति सिरको ग्राम वासियों के भरपूर सहयोग से आज काम धंधा बंद कर पूरे ग्रामीण भक्ति रस में डूबे हुए नजर आए। आपको बता दे की अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण उत्सव की खुशी में ग्रामवासियों द्वार पूरे 8 प्रहर यानि 36 घंटे तक
“हरे राम, हरे राम, राम राम हरे हरे। हरे कृष्ण, हरे कृष्ण,कृष्ण कृष्ण हरे हरे।।” का लगातार मंत्रोचारण करते रहे। अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए कीर्तन मंडलियों ने बहुत ही सुंदर ढंग से अपना प्रस्तुति देते हुए भक्तगणों को मंत्रमुग्ध कर दिए थे। अंत में बैठकी गीत के साथ नगर भ्रमण करते हुए कलश को माताएं बहने अपने सिर में धारण करते हुए सांई डबरी जाकर विसर्जन किए।हरि नाम महाप्रसाद मंत्रोचारण के साथ हजारों श्रद्धालुओं द्वारा ग्रहण की गई।