महासमुंद

महासमुन्द :आत्मानंद स्कूल नयापारा में विधायक सिन्हा ने किया सायकल वितरण ।

साइकिल पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

महासमुंद। बुधवार को शहर के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल नयापारा में शासन की महत्वाकांक्षी योजना सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा थें। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छाया चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पाहार से किया गया। अतिथियों का स्वागत बैज लगाकर किया गया। संस्था के प्राचार्य अमी रूफस ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं शासन द्वारा चलाए जा रहे सरस्वती सायकल योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया। 

कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम के 34 छात्राओं एवं इंग्लिश मीडियम के 38 छात्राओं कुल 72 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने कहा कि यह योजना छात्राओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। जिन छात्राओं को अपने घर से स्कूल आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, अब नहीं होगी। सभी छात्राएं अब साइकिल से स्कूल आएंगी। पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई रुकावट न आए इसके लिए हमारी सरकार हमेशा प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी छात्राओं को बधाई दी। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग, वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश साहू, अनिता रावटे, झनक लाल साहू, मीना वर्मा, पवन पटेल, गोपाल वर्मा, अभिषेक पांडे उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन आकांक्षा जैन ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रमोद कुमार कन्नौजे ने किया। इस अवसर पर सरस्वती साइकिल योजना के प्रभारी जी.आर.टांडेकर सहित संस्था के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी