सरायपाली

सरायपाली में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन ।

सरायपाली : – स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, एस.एम.सी. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर एवं सुन्नी मुस्लिम जमात, सरायपाली के संयुक्त तत्वावधान में महासमुंद जिले के सरायपाली में विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का आयोजन 21 जुलाई 2024, रविवार को अग्रवाल धर्मशाला, सरायपाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा।

शिविर में प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अखिल जैन (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. सौरभ धरे (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. संजय कुमार अग्रवाल (पेट एवं लिवर रोग विशेषज्ञ) और डॉ. योगेश राज सिंह (हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। शिविर में हृदय रोग, पेट रोग, लिवर, हड्डी रोग, अस्थि रोग, हर्निया, पाइल्स, पित्त थैली की पथरी जैसी बीमारियों पर विशेषज्ञ परामर्श उपलब्ध होगा।

नि:शुल्क उपलब्ध सेवाओं में परामर्श, बी.पी./शुगर जांच, ई.सी.जी., लिपिड प्रोफाइल, एच.बी.ए.1 सी. की जांच शामिल हैं। शिविर में आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी, जिससे जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो सकेंगे।

इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक मोहसिन-ए-आज़म मिशन, सरायपाली हैं, जिन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर से स्थापित किया है। इस आयोजन में भाग लेने के लिए अग्रिम पंजीकरण आवश्यक है, जिसके लिए दिए गए संपर्क नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है: 7489882113, 9977164777।

इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से महासमुंद जिले के लोगों को बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जो उनके स्वास्थ्य स्तर को सुधारने में सहायक सिद्ध होगी।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी