रायपुर

दो बच्चों की दर्दनाक मौत,तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदा

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ़्तार ट्रक ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो नाबालिग बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 13 अन्य लोग घायल हो गये, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्रायवर को हिरासत में ले लिया है। घटना धरसीवां थाना क्षेत्र के सिलतरा पुलिस चौकी की है।

जानकारी के मुताबिक, धमतरी निवासी साहू परिवार तूफान वाहन में सवार होकर जगन्नाथपुरी गये थे। दर्शन के बाद सभी अमरकंटक होते हुये वापस धमतरी लौट रहे थे। इसी दौरान वाहन में तकनीकी खराबी के चलते सिलतरा ओवर ब्रिज में बीती रात सभी गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे बैठे थे। इसी दौरान एक तेज रफ़्तार ट्रक ने उन्हें रौंद दिया।

हादसा इतना भयावह था कि दो नाबालिग बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 13 लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही सिलतरा पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस हादसे में मोनिका साहू पिता धर्मेंद्र साहू (14 वर्ष) और आराध्य साहू (12 वर्ष) निवासी धमतरी की मौके पर ही जान चले गई। धर्मेंद्र साहू, ललित साहू, माही साहू, प्रार्थना साहू, निशा साहू, निर्मला साहू, ओम प्रकाश, गीतांजलि, दीक्षा, रितेश, प्रेरणा व चालक नरोत्तम घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। साथ ही मामले में पूछताछ जारी है। ट्रक क्रमांक CG-08 AB 8811 और आरोपी चालक का नाम महेंद्र कुमार है।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी