महासमुंद

महासमुंद : पोषण माह के अंतर्गत दूरस्थ अंचल में बच्चो का वजन लिया गया

महासमुंद //राष्ट्रीय पोषण माह के तहत 13 से 23 सितंबर तक सभी 0 से 6 के बच्चो का वजन और ऊंचाई नापने हेतु वजन त्यौहार का आयोजन सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में किया जा रहा है ।पोषण माह और वजन त्यौहार आयोजन के दौरान श्री अजय कुमार साहू ,जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महासमुंद द्वारा जिले के दूरस्थ आंगनवाड़ी केंद्र टोंगोपानीकला , टोंगोदरहा , जोगीडीपा बागबाहरा परियोजना का भ्रमण किया गया ।
पोषण जागरूकता शिविर में गर्भवती , धात्री माताओं को जानकारी देते हुए बताया कि मां को गर्भावस्था से ही खान पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए । मां में खून की कमी होने से गर्भ में बच्चे के शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी बाधित होता है । मां के शरीर में मौजूद खून से ही बच्चे का पोषण होता है ।कार्यक्रम में उपस्थित समुदाय के गर्भवती महिलाओं , शिशुवती माताओ, 0 से 2 वर्ष के बच्चों के माताओं, किशोरी बालिकाओं व ग्राम के अन्य सदस्यों को पोषण जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत पोषण व्यंजन प्रदर्शनी , पोषण रंगोली और पोषण स्लोगन के द्वारा सही पोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया । जिसके अंतर्गत स्तनपान के फायदे ,ऊपरी आहार ,प्रथम 1000 दिवस में बच्चों के देख रेख, संतुलित आहार, व एनीमिया ( खून की कमी)लंबे समय से खान- पान मे संतुलित आहार के कमी के कारण होता है। साथ ही एनीमिया को दूर करने के लिए स्थानीय स्तर मे मिलने वाले भाजी का सेवन सप्ताह मे कम से कम 3 से 4 बार करना चाहिए । सेक्टर- कसेकेरा, परियोजना- बागबाहरा की पर्यवेक्षक सरोजनी आदित्य ने जानकारी देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रो से प्राप्त होने वाले रेडी टू ईट फूड का सेवन भी निरंतर करने से शरीर को निरोगी रख सकते है ।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी