लेख-आलेख

श्रावण के माह में शिव जी पर क्यों चढ़ाया जाता है दूध, जानिए इसके वैज्ञानिक और पौराणिक मान्यता ।

मान्यता के अनुशार बरसात की पहली बारिश दूषित होती है। इससे सेहत को नुकसान पहुंच सकता है। एलर्जी या हेल्थ से जुड़ी समस्या हो सकती है क्यो की पहली बारिश में ज्यादा देर पानी में भीगने से यूटीआई इंफेक्शन भी हो सकता है और स्वास्थ्य से जुड़ी हुई समस्यांए हो सकती है , विशेषज्ञों की मानें तो पहली बारिश के पानी में भीगने से बचना चाहिए क्योंकि उसमे थोड़ा बहुत विष की मात्रा होता है

और उस विष युक्त पानी से पहले घास उगता है जिसे गाय खाकर दूध देती है जब गाय विष वाली घास खाएगी तो विष भरा ही दूध देगी और उस विष वाली दूध को मनुष्य पियेगा तो बीमार पड़ जायेगा और दूध पवित्र होता है उसे फेकना अपराध होगा इसलिए विचार किया गया की समुद्र मंथन के समय भगवान शिव ने विष का सेवन किया था तो क्यों न विष के पीने वाले महाकाल को दूध चढा दिया जाए तब से प्रत्येक श्रावण के माह में भगवान पर दूध चढ़ाने का नियम बन गया ।

पौराणिक मान्यता
मान्यता के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान जो विष निकला था, वह संसार के लिए बेहद खतरनाक था. जिसका पान भगवान शिव ने कर लिया था. विष पीने की वजह से भगवान शिव का शरीर जलने लगा. तभी वहां उपस्थित सभी देवताओं ने उनके ऊपर जल चढ़ाना शुरू किया, लेकिन कोई ज्यादा असर नहीं हुआ. तभी सारे देवताओं ने भगवान शिव से दूध ग्रहण करने का आग्रह किया. दूध पीने से भगवान शिव पर विष का असर कम हो गया और भगवान शिव का शरीर जलने से बच गया. उसी समय से भगवान शिव पर दूध अर्पित करने की परंपरा आरंभ हुई.
हर हर महादेव

✍️ रामाचार्य जी महाराज

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़
Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी