गढ़फुलझर

गढ़फुलझर: सरस्वती शिशु मंदिर बड़े डाभा में बाल कैबिनेट का गठन ।

गढ़फुलझर :सरस्वती शिशु मंदिर बड़ेडाभा में दिनांक 10/07/2024 को प्रधानाचार्य श्री भूषण चंद्र पटेल जी ,की अध्यक्षता में एवं श्री आकाश राणा जी के निर्देशन में बाल भारती विभाग का गठन किया गया एवं निष्ठापूर्वक कार्य करने हेतु शपथ दिलाया गया ।
बाल भारती प्रमुख साहिल यादव, उप-प्रमुख – जन्मजय,मुकेश ओगरे ,कन्या भारती प्रमुख – सलोनी चौहान,उप-प्रमुख – दिपांजली पटेल,हेमा कैवर्त,अनुशासन प्रमुख – किरण दास उप-प्रमुख- चंद्रमा दास / कौशल पटेल,सांस्कृतिक प्रमुख- रोशनी साव उप प्रमुख -कौशल पटेल / अनिता कैवर्त, क्रीडा प्रमुख – दिपेश पटेल उप-प्रमुख – यीशु बारीक / अराध्या मानिकपुरी, चिकित्सा प्रमुख – जोया पटेल,उप प्रमुख – हरिश पोर्ते, स्वच्छता प्रमुख – रीना निषाद, उप-प्रमुख – चेतना पटेल, कुन्दन पटेल, रेणुका
जल व्यवस्था प्रमुख – किशोर चौहान उप-प्रमुख धैर्य पटेल,प्रार्थना प्रमुख- गायत्री चौहान,उप-प्रमुख- कुमुदनी पटेल,जीविका बारीक,खोया पाया प्रमुख- हरीश पटेल,उप प्रमुख-अखिल चौहान,संगीत प्रमुख-दीपांजलि पटेल,उपप्रमुख- प्रीति बारीक,सजावट प्रमुख-खिलेश्वरी ,पूनम पटेल,
बागवानी प्रमुख- लोकिता, कुन्दन, कौशल, अतिथि स्वागत प्रमुख – किरण,उर्वशी,डोलेश,हिमांशु, शारीरिक प्रमुख – सानिया, भूपेश पटेल, कक्षा व्यवस्था प्रमुख – सीमा, गणेश,हेमसिंग
इसी क्रम में कक्षानायक एवं उप कक्षानायक भी गठन किया गया जिसमें

कक्षा प्रथम – कक्षा नायक खिलेन्द्र चौहान उप कक्षा नायक काव्या बारीक ,
दुतीय कक्षा नायक – साहिल पटेल,खुसी बारीक,
तृतीय कक्षा नायक
संकेत निषाद,उपकक्षा नायक -अर्चना पटेल,
चतुर्थ कक्षा नायक– वैभव साव,उप कक्षा नायक – रेणुका पटेल,
पंचम कक्षा नायक – लक्ष्य निषाद,उप कक्षा नायक- माही पटेल,
सष्ठम कक्षा नायक-सिद्धार्थ पांडे,उप कक्षा नायक – योगिता पटेल,
सप्तम कक्षा नायक-वंदिता पटेल,उप कक्षा नायक- नीलकमल बारीक,
अष्टम कक्षा नायक-माधव पटेल,उप कक्षा नायक- मोंगरा पटेल को नियुक्त किया गया ।

Narayan dubey

संपादक शिखर न्यूज छत्तीसगढ़

Related Articles

Latest
लोक निर्माण विभाग, रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री पी. एम. कश्यप द्वारा महासमुंद में विभिन्न... स्कूल शिक्षा मंत्री श्री यादव की मुख्य उपस्थिति में 13 दिसंबर को श्री राधाकृष्ण मंदिर का भूमि-पूजन; ... राष्ट्रीय आविष्कार अभियान 2025 विज्ञान एवं गणित क्विज प्रतियोगिता में बसना ब्लॉक की बड़ी उपलब्धि जिले के प्रभारी मंत्री श्री बघेल ने किया धान खरीदी केंद्र बिरकोनी एवं झलप का निरीक्षण आईएसबीएम विश्वविद्यालय के छात्रों का सीडीएल कुम्हारी में औद्योगिक भ्रमण आईएसबीएम विश्वविद्यालय में फॉरेंसिक विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक क... बसना से श्रद्धालुओं का अयोध्या धाम हेतु शुभ प्रस्थान… अब तक 51 हजार 555 टन से अधिक धान की खरीदी, सभी केंद्रों में सुचारु व्यवस्था एम.पी.एस. बसना द्वारा छात्रों के लिए यादगार पिकनिक का आयोजन — मनोरंजन, सीख और सुरक्षा के साथ सफल समा... धान के अवैध परिवहन एवं भंडारण पर प्रशासन की कार्रवाई जारी